2nd ODI: रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर की पारी गई बेकार, इन 4 खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंड (Image Source: BCCI)
India vs Australia 2nd ODI Highlights: एडम जाम्पा (Adam Zampa) औऱ जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) की शानदार गेंदबाजी के बाद मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) औऱ कूपर कोनोली (Cooper Connolly) के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बनाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
बता दें कि 2008 के बाद एडिलेड के मैदान पर भारत ने कोई वनडे मैच हारा है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जिसमें टॉप स्कोरर रहे रोहित शर्मा ने 73 रन, श्रेयस अय्यर ने 71 रन और अक्षर पटेल ने 44 रन की पारी खेली। निचले क्रम में हर्षित राणा ने नाबाद 24 रन बनाए।