Advertisement

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया

कार्लसन मिड ट्राई सीरीज में आज अपना पहला मैच खेल रहे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी

Advertisement
India vs Australia Melbourne ODI
India vs Australia Melbourne ODI ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 11:38 AM

मेलबर्न, 18 जनवरी (हि.स.)। कार्लसन मिड ट्राई सीरीज में आज अपना पहला मैच खेल रहे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी। आखिरी ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के कुछ विकेट जल्दी गिरने से एक हद तक रोमांचक हुए मैच में मेजबानों ने जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को भी हरा चुका है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 11:38 AM

जरूर पढ़ें : वन डे क्रिकेट का सबसे तेज शतक

Trending

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज फिंच ने शानदार 96 रनों की पारी खेली। उनके अलावा स्मिथ (47) और शेन वॉट्सन (41) ने भी ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया। भारत की ओर से उमेश यादव ने 2 और भुवेश्वर, शमी, अक्षर पटेल और अश्विन पटेल ने 1-1 विकेट लिए। गेंदबाजी में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार कुछ किफायती साबित हुए और उन्होंने 4.47 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए।

इससे पहले खेलते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 268 रनों का टारगेट दिया था। रोहित शर्मा के शानदार 137 रनों की बदौलत भारत ने 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 267 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन बोलिंग करते हुए 10 ओवरों में भारत के 6 विकेट लिए।

मेलबर्न में ट्राई सीरीज के अपने पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी के दौरान शिखर धवन, विराट कोहली, रहाणे और एमएस धोनी फ्लॉप साबित हुए। मगर रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत भारत सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाया। टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे सुरेश रैना ने भी 51 रनों की अहम पारी खेली।

हिन्दुस्थान समाचार/नीरज/

Advertisement

TAGS
Advertisement