Advertisement

काम न आया कोहली का रिकॉर्ड शतक, ऑस्ट्रेलिया 48 रनों से जीता

एडिलेड/नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.) । कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्ड पारी भी भारतीय टीम को हार से नहीं बचा सकी। ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर नॉथन लियॉन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहले टेस्ट में भारत को 48 रनों से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 09:07 AM
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Advertisement

एडिलेड/नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.) । कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्ड पारी भी भारतीय टीम को हार से नहीं बचा सकी। ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर नॉथन लियॉन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहले टेस्ट में भारत को 48 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  कप्तान कोहली ने दूसरी पारी में 141 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके। कोहली और मुरली विजय ने टीम को जीत की ओर मोड़ दिया था, लेकिन 70वें ओवर में नाथन लियॉन ने उन्हें 99 रन पर पगबाधा आउट किया।

364 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम को को महज 16 रन के योग पर पहला झटका लगा। मिचेल जॉनसन ने ओपनर शिखर धवन को सस्ते में आउट किया। जॉनसन की बाउंसर गेंद धवन के कंधे से लगते हुए विकेटकीपर हैडिन के पास गई। विकेटकीपर इस कैच को लेकर उत्साहित नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद अंपायर इयान गोल्ड ने धवन को आउट करार दिया। भारत के लिए यह दुर्भाग्यशाली विकेट रहा। धवन कुल 9 रन बनाकर लौटे।

Trending


भारत को दूसरा झटका स्पिनर नाथन लियॉन ने दिया है। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को विकेटकीपर हैडिन के हाथों कैच करवाकर चलता किया। पुजारा 21 रन ही बना सके। विजय ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया। साथ ही विराट कोहली ने करियर में 2000 टेस्ट रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।

विजय का विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी बिखरती चली गई। विराट कोहली ने संभालने का प्रयास किया, लेकिन 304 रन के स्कोर पर लियॉन ने उन्हें भी आउट कर भारत के जीत की उम्मीदें समाप्त कर दीं।

ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो और भारत के लिए विलेन साबित हुए। उन्होंने 152 रन के खर्च पर कप्तान विराट कोहली समेत 7 बल्लेबाजों को आउट किया। पहली पारी में भी लियॉन ने पांच विकेट चटकाए थे।
आज सुबह मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें व निर्णायक दिन ने दूसरी पारी 290/5 के स्कोर पर घोषित की और भारत के सामने 364 रन की चुनौती पेश की। कप्तान विराट कोहली एंड कंपनी के सामने जीत हासिल करने के लिए 98 ओवरों का समय मिला।

इससे पहले मैच के चौथे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 444 रन पर सिमटी। विराट कोहली ने सर्वाधिक 115 रन बनाए। मेजबान टीम को पहली पारी के स्कोर (517/7, घोषित) के आधार पर 73 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में डेविड वार्नर के शतक (102 रन) के दम पर अपनी लीड को 363 रन तक पहुंचाया। वार्नर ने पहली पारी में भी 145 रन बनाए थे। तीसरे दिन स्टंप्स तक स्टीवन स्मिथ 52 रन और ब्रैड हैडिन 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

फोटो : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ट्विटर
 

 

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS