Australia vs West Indies 1st Test: ट्रेविस हेड (Travis Head) के शतक औऱ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हेड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 76 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से टीम ने 120 रन बनाए। किर्क मैकेंजी ने 26 रन, जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन, जोशुआ दा सिल्वा ने 18 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 5 विकेट, मिचेल स्टार्क औऱ नाथन लियोन ने 2-2 विकेट, वहीं कप्तान कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट हासिल किया।
Australia win the first test inside three days!#AUSvWI #Australia #Adelaide #SteveSMith pic.twitter.com/dwqi2E9jyP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 19, 2024