ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 22 जून | मिशेल मार्श (नाबाद 79) और कप्तान स्टीव स्मिथ (78) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने किंग्सटन ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गुए मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्लन सैमुअल्स (125) की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 48.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
134 गेंदों में दो छक्के और 14 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेलने वाले सैमुअल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एरॉन फिंच (16) को रूप में लगा। उन्हें पांचवें ओवर में 35 के कुल स्कोर पर ब्रैथवेट ने अपना शिकार बनाया। इसी स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (17) भी पवेलियन लौट गए। उन्हें अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे शेनन गेब्रिएल ने अपना पहला शिकार बनाया।