डेविड वॉर्नर (89) की शानदार पारी की वजह से यहां शेख जायद स्टेडियम में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शानदार 75 गेंदों पर 124 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन और क्रिस गेल को एक-एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है। वहीं वेस्टइंडीज को बड़ा नुकसान हुआ है। इस हार के चलते अब वेस्टइंडीज की टीम को 2022 वर्ल्ड कप में सीधे सुपर 12 राउंड में प्रवेश नहीं मिलेगी। उसे पहले क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा।