Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पूरा किया जीत का शतक, तीसरे T20I में न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास और सीरीज की क्लीन स्वीप

Most Wins in T20Is: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (25 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने पूरा किया जीत का शतक, तीसरे T20I में न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास और सीरीज की क्लीन
ऑस्ट्रेलिया ने पूरा किया जीत का शतक, तीसरे T20I में न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास और सीरीज की क्लीन (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 25, 2024 • 10:21 AM

Most Wins in T20Is: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (25 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टी-20 इंटनरेशनल में यह ऑस्ट्रेलिया की 100वीं जीत है औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह दुनिया की चौथी टीम है। भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा जीत हासिल की हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 25, 2024 • 10:21 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 10.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। जिसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाला और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 10 ओवर में 126 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 33 रन, मैथ्यू शॉर्ट ने 11 गेंदों में 27 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।

Trending

न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने, बेन सियर्स, मिचेल सैंटनर और जोश क्लार्कसन ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के शुरूआत खराब रही। ग्लेन फिलिप्स ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली, लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट, स्पेंसर जॉनसन औऱ एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Live Score

शॉर्ट को उनके ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मै, वहीं मिचेलस मार्श को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Advertisement

Advertisement