Most Wins in T20Is: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (25 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। टी-20 इंटनरेशनल में यह ऑस्ट्रेलिया की 100वीं जीत है औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह दुनिया की चौथी टीम है। भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा जीत हासिल की हैं।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 10.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। जिसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाला और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 10 ओवर में 126 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 33 रन, मैथ्यू शॉर्ट ने 11 गेंदों में 27 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए एडम मिल्ने, बेन सियर्स, मिचेल सैंटनर और जोश क्लार्कसन ने 1-1 विकेट लिया।
Most Wins in T20Is:-
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) February 25, 2024
140 = India (219 Matches)
136 = Pakistan (231)
107 = New Zealand (211)
100 = Australia (188)
Australia became the 4th Team to register 100 Wins in T20Is.