Advertisement
Advertisement
Advertisement

हम चाहते हैं कि हमारा कप्तान अच्छा प्रदर्शन करे : डेरेन लेहमन

कप्तान माइकल क्लार्क की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने आज कहा कि क्लार्क ऑस्ट्रेलिया का

Advertisement
Australia Head Coach Darren Lehmann
Australia Head Coach Darren Lehmann ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:26 AM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 04 फरवरी (CRICKETNMORE) । कप्तान माइकल क्लार्क की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने आज कहा कि क्लार्क ऑस्ट्रेलिया का कप्तान है। यह प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा कप्तान अच्छा प्रदर्शन करे । लेहमन नेएडिलेड रेडियो स्टेशन ‘फाइवएए’ से कहा, ‘‘जब उसने अच्छा खेल दिखाया तो उसने एडिलेड में शतक जड़ा और हमने टेस्ट मैच जीता। वह हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान था और हमने जोखिम उठाया था। यह इतिहास था लेकिन हमने अच्छे के लिये ऐसा किया था और सभी यह जानते हैं। ’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:26 AM

जरूर पढ़ें ⇒ डेविन वॉर्नर ने मैक्सवेल को वर्ल्ड कप के लिए दी सलाह

Trending


लेहमन ने कहा, ‘‘हम अपने कप्तान को फिट चाहते हैं। यह हर चार साल में होने वाले सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले बहुत अच्छी बात होगी। हमें विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है और फिर एशेज में खेलना है और हम चाहते हैं कि वह इनके लिये पूरी तरह तैयार रहे क्योंकि उसने इस टीम की बहुत अच्छी तरह से अगुवाई की है। ’’

गौरतलब है कि क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में खेलने के बाद से ही बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में स्टीवन स्मिथ ने टीम की अगुवाई की। क्लार्क को विश्व कप की टीम में चुना गया है और उनकी वापसी के लिये 21 फरवरी की समयसीमा तय की गयी है। इस दिन आस्ट्रेलिया को बांग्लादेश से लीग चरण का मैच खेलना है।

लेहमन को हालांकि उम्मीद है कि क्लार्क इंग्लैंड के खिलाफ 14 फरवरी को होने वाले पहले मैच तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने ग्रेड क्रिकेट के एक मैच में 51 रन बनाकर अपनी फिटनेस में अच्छी प्रगति का भी संकेत दिया। लेहमन ने क्लार्क की फिटनेस के बारे में कहा, ‘‘मैं इससे तंग आ चुका हूं. मुझे भी उसकी वापसी का इंतजार है। उसने सप्ताहांत में ग्रेड क्रिकेट में हिस्सा लिया जो कि अच्छी बात है। वह गुरूवार को यहां खेलेगा और मुझे उसे देखने का मौका मिलेगा।’’

(ऐजंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement