ऑस्ट्रेलिया 261 पर ढेर, पाकिस्तान ने हासिल की 309 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट में पाक बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया जिसके
अबुधाबी, 1 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टेस्ट में पाक बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया जिसके चलते पाकिस्तान ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 261 रनों पर समेट 309 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 61 रनों की बढ़त और जोड़ ली है।
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपने 22 रन व बाकी नौ विकेट की पारी की शुरुआत करने वाली कंगारु टीम दिन खत्म होने से पहले ही 261 रनों पर ऑल ऑउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ (0) खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट सिर्फ 100 रनों पर गिर गए थे। टीम से मिचेल मॉर्श ने सर्वाधिक 87 रनों का योगदान दिया। मॉर्श ने पीटर सिडल (28) के साथ नौंवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की जो इस पारी की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। पाक की ओर से इमरान खान ने 3 और जुल्फिकार बाबर, राहत अली और यासिर शाह ने 2-2 विकेट झटके। पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 309 रनों की बड़ी बढ़त हासिल करने के बावजूद कंगारू टीम को फॉलोआन के लिए नहीं बुलाया और अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला लिया।
Trending
वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अहमद शहजाद(14) और मोहम्मद हामिज(3) का विकेट गवा कर कुल 61 रन बना लिये है। पहली पारी में धमाल मचाने वाले अजहर अली(21) और यूनिस खान(16) रन पर नाबाद है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉनसन ने दोनों विकेट झटके।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द