Australia get to 59-2 at stumps on Day 1 of 1st test vs west indies (Image Source: AFP)
Australia vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत कर पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी वेस्टइंडीज ने 129 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर उस्मान ख्वाजा (नाबाद 30) और कैमरून ग्रीन (6) नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार ओपनिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ (12) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। डेब्यू मैच खेल रहे शमर जोसेफ ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर उन्हें आउट किया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन (10) भी जोसेफ का शिकार बने।
वेस्टइंडीज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी औऱ 62.1 ओवर में 188 रनों पर ही ढेर हो गई।
12 Wickets Fell On Day 1!#AUSvWI #Australia pic.twitter.com/nUUlfYbhCp
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 17, 2024