Advertisement
Advertisement
Advertisement

धवन, कोहली, पांड्या, रोहित और धोनी की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 353 रनों का टारगेट

9 जून। शिखर धवन 117 रन, कोहली 82 रन, रोहित शर्मा 57 रन और हार्दिक पांड्या की 48 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रनों का स्कोर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 09, 2019 • 18:53 PM
 धवन, कोहली, पांड्या, रोहित और धोनी की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 353 रनों का टारगेट
धवन, कोहली, पांड्या, रोहित और धोनी की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 353 रनों का टारगेट (Twitter)
Advertisement

9 जून। शिखर धवन 117 रन, कोहली 82 रन, रोहित शर्मा 57 रन और हार्दिक पांड्या की 48 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है।

एक तरफ जहां शिखर धवन ने 109  गेंद पर 117 रन की धमाकेदार पारी खेली तो वहीं कप्तान कोहली ने भी अपने बल्ले से धमाका किया और 77 गेंद पर 82 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

Trending


इन दो बल्लेबाजों के अलावा हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली और केवल 27 गेंद पर 48 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 4 चौके और 3 छक्के जमाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथल कुल्टर नाइल ने 1 - 1 विकेट चटकाए तो वहीं मार्कस स्टोइनिस (2) विकेट लेने में सफल रहे।

आपको बता दें कि भारत के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की और साथ ही कोहली के साथ धवन ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप की।

लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम के स्कोर को 300 से ज्यादा रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। आखिर में धोनी ने भी तेजी से 14 गेंद पर 27 रन बनाकर क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।

केएल राहुल ने 3 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement