भारत के खिलाफ बड़ी जीत से ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 75 रन दूर,की सधी हुई शुरूआत (Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। वह इस मैच में जीत हासिल करने से अब सिर्फ 75 रन दूर है जबकि उसके पूरे 10 विकेट बचे हुए हैं।
भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर समेट दिया था। दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी भारत को तीसरे दिन पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने महज 36 रनों पर ही रोक दिया। यह भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर है और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 90 रनों की लक्ष्य मिला।