Advertisement

WTC Final में ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर, मार्करम-बवुमा की जोड़ी ने पलटा मैच, साउथ अफ्रीका जीत से सिर्फ 69 रन दूर

WTC 2025 फाइनल में तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने जीत की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए। एडन मार्करम के शतक और टेम्बा बवुमा की मजबूत पारी से साउथ अफ्रीका WTC फाइनल जीतने से बस 69 रन दूर है।

Advertisement
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर, मार्करम-बवुमा की जोड़ी ने पलटा मैच, साउथ अफ्रीका जीत से सिर्फ 6
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर, मार्करम-बवुमा की जोड़ी ने पलटा मैच, साउथ अफ्रीका जीत से सिर्फ 6 (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 13, 2025 • 11:42 PM

Australia vs South Africa, ICC WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने जीत की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की 58 रनों की जुझारू पारी से किसी तरह 207 रन तक स्कोर पहुंचाया और 282 का टारगेट सेट किया। जवाब में एडन मार्करम ने नाबाद शतक (102*) और कप्तान टेम्बा बवुमा ने 65* रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को जमकर थकाया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 213/2 रन बना लिए हैं और अब जीत से सिर्फ 69 रन दूर है। 

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 13, 2025 • 11:42 PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में 13 जून, शुक्रवार को तीसरे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर जो देखने को मिला, वो टेस्ट क्रिकेट की बेमिसाल मिसाल थी। ऑस्ट्रेलिया ने जहां मिचेल स्टार्क की नाबाद 58 रनों की जुझारू पारी की बदौलत दूसरी पारी में 207 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 282 रनों का टारगेट दिया, वहीं एडन मार्करम और टेम्बा बवुमा ने पूरी मजबूती के साथ जवाब दिया।

स्टार्क और हेज़लवुड की 59 रन की आखिरी विकेट साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत कीमती साबित हुई। ICC फाइनल्स में 10वें विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी रही। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रबाडा ने चार विकेट झटके, एंगिडी को भी तीन सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही, लेकिन एडन मार्करम और वियान मुल्डर की 61 रन की साझेदारी ने पारी को पटरी पर लाया। मुल्डर 27 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन असली शो तो मार्करम और बवुमा ने मिलकर पेश किया।

मार्करम ने 156 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद शतक ठोका जो इंग्लैंड में उनके टेस्ट करियर का पहला शतक भी है। वहीं कप्तान बवुमा को शुरुआत में जीवनदान मिला, जब स्टार्क की गेंद पर स्लिप में स्मिथ ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। इसका फायदा उठाते हुए बवुमा ने 121 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी खेली।

Also Read: LIVE Cricket Score

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और अब जीत से और 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाने के लिए सिर्फ 69 रन दूर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को फाइनल जीतने के लिए अब भी 8 विकेट की ज़रूरत है, लेकिन जो हालात हैं, वो साफ बता रहे हैं कि पलड़ा साउथ अफ्रीका का भारी है।

Advertisement
Advertisement