Advertisement

पैट कमिंस इतिहास रचने से सिर्फ 8 विकेट दूर,भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में अश्विन का रिकॉर्ड खतरे में

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास गुरुवार (26 दिसंबर) से भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच...

Advertisement
पैट कमिंस इतिहास रचने से सिर्फ 8 विकेट दूर,भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में अश्विन का रिकॉर्ड खतरे में
पैट कमिंस इतिहास रचने से सिर्फ 8 विकेट दूर,भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में अश्विन का रिकॉर्ड खतरे में (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 24, 2024 • 12:40 PM

India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास गुरुवार (26 दिसंबर) से भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 24, 2024 • 12:40 PM

500 इंटरनेशनल विकेट

Trending

कमिंस अगर 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क,मिचेल जॉनसन और नाथन लियोन ने यह मुकाम हासिल किया है। 

कमिंस ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 212 मैच की 268 पारियों में 492 विकेट लिए हैं। 

रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ने का मौका

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं, उनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं। 190 विकेट के साथ नाथन लियोन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 45 टेस्ट की 84 पारियों में 189 विकेट लिए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे कमिंस के पास में मेलबर्न अश्विन को इस लिस्ट में अश्विन को पछाड़ने का मौका होगा। 

पहले तीनों मुकाबलों में कमिंस साथ गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। तीन मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं।

भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Advertisement

Advertisement