Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिशेल मार्श औऱ नेथन लियॉन के आगे वेस्टइंडीज नस्मस्तक, 177 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न, 29 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 177 रनों से हरा दिया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 551 रनों पर घोषित कर दी थी।

Advertisement
शॉन मार्श औऱ नेथन लियॉन के आगे वेस्टइंडीज नस्मस्तक, 177 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
शॉन मार्श औऱ नेथन लियॉन के आगे वेस्टइंडीज नस्मस्तक, 177 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 29, 2015 • 02:28 PM

मेलबर्न, 29 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 177 रनों से हरा दिया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 551 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 179 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 460 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे वेस्टइंडीज टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 281 रनों पर ढेर हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 29, 2015 • 02:28 PM

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा। इन फॉर्म सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट 31 के निजी स्कोर पर नाथन लियोन का शिकार हुए। इसके बाद क्रीज पर आए डारेन ब्रावो ने राजेन्द्र चद्रिंका के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जल्द ही ब्रावो भी आउट हो कर पवैलियन लौट गए।

Trending

एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 150 रन पर पांच विकेट हो गया था। तभी विकेटकीपर दिनेश रामदीन (59) और कप्तान जेसन होल्डर (68) ने छठे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। तेज गेंदबाज मिशेल मार्श ने रामदीन को आउट कर साझेदारी तोड़ी।

यह साझेदारी टूटने के बाद टीम ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सकी और 282 रन पर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया की तरफ से मार्श ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि लियोन को तीन, जेम्स पेटिनसन को दो और पीटर सीडल को एक विकेट मिला। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जोए बर्न्‍स, उस्मान ख्वाजा, कप्तान स्टीवन स्मिथ और एडम वोग्स के शतकों की मदद से 551 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज लड़खड़ा गई, हालांकि ब्रावो ने कोर्लोस के साथ साझेदारी कर टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनका संघर्ष काम न आ सका। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन न देकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरी पारी में स्मिथ (70) और ख्वाजा (56) के अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 179 रनों पर घोषित कर दी।

460 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और 177 रनों से मैच जीत कर सीरीज भी अपने नाम कर ली। मैच में सात विकेट लेने वाले नाथन लियोन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement