Australia vs Pakistan ODI: पाकिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की वापसी हुई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लिमिटेड ओवरों की सीरीज में आराम दिया गया था। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड टीम का हिस्सा नहीं हैं, दोनों ही स्टार खिलाड़ी पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ऑलराउंड कैमरून ग्रीन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के चलते लगभग 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। बता दें कि फरवरी में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की यह आखिरी वनडे सीरीज है।
2023 वर्ल्ड कप के बाद मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम में तो शामिल किया गया था लेकिन वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी। ग्रीन के चोटिल होने के बाद वह चैपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन ऑलराउंड विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके अलावा एरॉन हार्डी भी टीम का हिस्सा हैं।