Advertisement

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से दी मात, इसे मिला जीत का श्रेय

मुंबई, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को इंग्लैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में आठ विकेट से हरा दिया। इस हार का हालांकि इंग्लैंड पर असर नहीं पड़ा

Advertisement
 Australia thump England in a one sided affair
Australia thump England in a one sided affair ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2018 • 04:25 PM

मुंबई, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को इंग्लैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में आठ विकेट से हरा दिया। इस हार का हालांकि इंग्लैंड पर असर नहीं पड़ा है क्योंकि यह दोनों टीमें पहले ही मेजबान भारत को बाहर कर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2018 • 04:25 PM

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया और उसे सिर्फ 96 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 11.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Trending

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को हालांकि नौ के कुल स्कोर पर ही एलिस हिली (6) के रूप में पहला झटका लगा। तीन रन बाद एलिस विलानी (1) भी पवेलियन लौट गईं। इसके बाद एलिस पैरी (नाबाद 47) और मेग लेनिंग (41) ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से महरूम रखा। भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाली डेनियल व्याट (6) सस्ते में पवेलियन लौट लीं। टैमी ब्यूमोंट ने 12 गेंदों में तीन चौंकों की मदद से 17 रन बनाए लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं हो सकी। डेलिसा किमिंसे ने उनकी पारी का अंत किया।

यहां से लगातार विकेट गिरते रहे और इंग्लैंड सौ रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किमिंसे ने तीन विकेट लिए। जेस जोनासेन और मेगन शट को दो-दो सफलताएं मिलीं। एलिस पैरी, अमांडा वेलिंग्टन, एशले गार्डनर को एक-एक सफलता मिली।

Advertisement

TAGS
Advertisement