Advertisement

एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका व आस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात का टेस्ट मैच

जोहानिसबर्ग, 8 जून (CRICKETNMORE): क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को बताया कि इसी साल के अंत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच 24 नवंबर को एडिलेड में

Advertisement
क्रिकेट साउथ अफ्रीका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2016 • 06:39 PM

जोहानिसबर्ग, 8 जून (CRICKETNMORE): क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को बताया कि इसी साल के अंत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच 24 नवंबर को एडिलेड में होने वाला श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच दिन-रात का होगा। एडिलेड पर खेला जाने वाला यह दूसरा दिन-रात टेस्ट मैच होगा। इससे पहले यह मैदान पिछले साल नवंबर में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले दिन-रात के टेस्ट मैच की मेजबानी कर चुका है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2016 • 06:39 PM

आस्ट्रेलिया 15 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन में भी दिन-रात का टेस्ट मैच खेलेगा। 

Trending

पिछले कुछ महीनों से दक्षिण अफ्रीकी टीम के कई खिलाड़ी गुलाबी गेंद के साथ खेलने से मना कर रहे थे। उनका कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर से पहले निचले स्तर पर इसका अनुभव होना चाहिए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम अक्टूबर के मध्य में आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे की शुरुआत से पहले टीम एडिलेड ओवल में दो दिवसीय दिन-रात का अभ्यास मैच खेलेगी। इसके अलावा तीसरे टेस्ट से पहले भी दो दिवसीय दिन-रात अभ्यास मैच खेला जाएगा। 

सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने कहा कि दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने का फैसला काफी सोच-विचार और खिलाड़ियों से बात करने के बाद लिया गया है। 

उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ियों के पास पहले कभी इस तरह के टेस्ट मैच खेलने का अनुभव और जरूरी तैयारी नहीं थी, लेकिन तैयारी करने के सभी जरूरी और उपलब्ध तरीकों पर काम करने के बाद खिलाड़ियों में इस तरह के नए टेस्ट मैच के लिए उत्साह है।"

उन्होंने कहा, "हमारे खिलाड़ियों को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने काफी अच्छे तरीके से इस मामले को सुलझाया, जो कि आसान नहीं था।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement