Australia vs England: एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया की धारधार गेंदबाजी के सामने उनके बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
लगातार गिरते विकेटों के बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पर जिम्मेदारी थी अपनी टीम को मुसीबत से निकालने की। लेकिन, वह ऐसा ना कर सके। टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक जो रूट को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सेटअप करके आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज को आउट करने के लिए ज्यादातर गेंदबाज सेटअप का ही सहारा लेते हैं।
गेंदबाज, बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए मजबूर कर देता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जो रूट के केस में भी। हेजलवुड एक गेंद अंदर तो एक गेंद बाहर फेंककर जो रूट को कंफ्यूज करते रहे और आखिरकार जो रूट ने हेजलवुड की अंदर आती गेंद पर बल्ला लगा दिया। रूट ने 9 गेंदों का सामना किया और 0 रन बनाए।
This is how Hazlewood set up Joe Root with some brilliant line and length bowling! #Ashes #Gabba pic.twitter.com/PK8Ve0dvah
— Cric Trend (@crictrend_) December 8, 2021