Aus vs Ind: एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा बयान, 'इस खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया आई बैकफुट पर'
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था इसके अलावा दूसरी पारी में भारत महज 36 रन पर सिमट गई थी ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वहीं पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सभी को निराश किया था। पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी राय रखी है। शॉ के बारे में गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनकी तकनीक में थोड़ी बहुत दिक्कत है और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ के चयन से पहले सोचना चाहिए।
Trending
एडम गिलक्रिस्ट ने मिड डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'दोनों पारियों में, पृथ्वी शॉ के जल्दी आउट होने के चलते टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई थी। शॉ यहां पिछली बार भारतीय टीम के दौरे के वक्त टीम का हिस्सा थे और इस युवा खिलाड़ी को लेकर उस वक्त काफी बातचीत की गई थी। ऐसे में उनकी तकनीक का काफी आकलन भी किया गया और उनके बैट और पैड के बीच के गैप का फायदा उठाने के लिए योजना बनाई गई यह एक स्पष्ट योजना थी जो पृथ्वी के लिए चिंता का विषय है।'
एडम गिलक्रिस्ट ने आगे लिखा, 'शॉ बल्लेबाजी के दौरान भी काफी रिस्क उठाते हैं जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में ठीक नहीं है क्योंकि उनके गली की तरफ बल्ले का किनारा लगाने की ज्यादा संभावना होती है। हालांकि वह एक प्रतिभाशाली युवा हैं, उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को दुविधा में डाल रहा होगा कि उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करें या नहीं।'