Advertisement

AUS vs IND:'हमारे नियमों से खेलो वरना मत आओ', ऑस्ट्रेलियन मिनिस्टर के इस बयान से नाखुश है BCCI

Australia vs India: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पहले क्वारंटाइन विवाद सामने आया था जिसपर क्वींसलैंड सरकार की हेल्थ मिनिस्टर रोस बेट्स ने रिएक्ट किया था जिससे BCCI नाखुश है।

Advertisement
BCCI source reacts to Queensland Health Minister Blunt Message For Indian Team
BCCI source reacts to Queensland Health Minister Blunt Message For Indian Team (India vs Australia (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 04, 2021 • 02:08 PM

Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को लेकर क्वारंटाइन विवाद सामने आया था जिसपर क्वींसलैंड सरकार की हेल्थ मिनिस्टर रोस बेट्स ने तीखे सुर में बोलते हुए कहा था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहती है, तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 04, 2021 • 02:08 PM

रोस बेट्स के बयान पर अब BCCI से जुड़े एक सूत्र की तरफ से बयान सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रोस बेट्स के इस बयान से BCCI को काफी धक्का लगा है। BCCI से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'अगर जनता का कोई प्रतिनिधि ब्रिस्बेन में भारतीय टीम को नहीं चाहता है, तो यह बात काफी दुखद है।'

Trending

BCCI से जुड़े सूत्र ने आगे कहा, 'यह बयान दिल को तोड़ने वाला है और आखिरी बात यह कि यह बात ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को भी दुखी करेगी जिन्होंने भारतीय टीम को इतना प्यार दिया और वर्षों से टीम इंडिया का समर्थन किया। टीम उनके लिए कुछ मुश्किल नहीं करना चाहती है।'

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं चौथा टेस्ट मैच जिसको लेकर विवाद चल रहा है वह 17 जनवरी से ब्रिस्बेन के मैदान पर होना है।

Advertisement

Advertisement