Advertisement

एडिलेड टेस्ट : न्यूजीलैंड को 94 रनों की बढ़त, 5 विकेट शेष

एडिलेड, 28 नवंबर- एडिलेड ओवल में चल रहे ऐतिहासिक दिन रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 224 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 116 रन बना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 28, 2015 • 19:00 PM
जोश हाजलेवुड इमेड
जोश हाजलेवुड इमेड ()
Advertisement

एडिलेड, 28 नवंबर- एडिलेड ओवल में चल रहे ऐतिहासिक दिन रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी 224 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 116 रन बना लिए हैं और 94 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर 13 और बी. जे. वाटलिंग सात रन बनाकर नाबाद लौटे।

तीन मैचों की श्रृंखला के इस आखिरी मैच के पहले दिन जहां 12 विकेट गिरे थे, वहीं दूसरे दिन कुल 13 विकेट गिरे।

Trending


दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के शीर्ष तीनों बल्लेबाज टॉम लाथम (10), मार्टिन गुप्टिल (17) और केन विलियमसन (9) सस्ते में पवेलियन लौट गए। रॉस टेलर (32) ने कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (20) के साथ जरूर संभलकर खेलने की कोशिश की, हालांकि वह 32 रन ही जोड़ सके।

आस्ट्रेलिया के लिए अब तक जोश हाजलेवुड ने तीन और मिशेल मार्श ने दो विकेट चटकाए हैं।

इससे पहले दो विकेट पर 54 रन के अपने पहले दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम एडम वोग्स (13) के रूप में दिन के तीसरे ओवर में ही अपना दिन का पहला विकेट गंवा बैठी। शॉन मार्श (2) भी जल्द ही रन आउट हो पवेलिन लौट गए, जबकि मिशेल मार्श (4) भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके।

पहले दिन नाबाद लौटे कप्तान स्मिथ (53) ने जरूर इसके बाद विकेटकीपर पीटर नेविल (66) के साथ छठे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलियाी पारी को संवारने की कोशिश की। लेकिन मार्क क्रेग ने एक ही ओवर में स्मिथ और पीटर सीडल (0) के विकेट चटका आस्ट्रेलिया को दो करारे झटके दिए।

जोश हाजलेवुड (4) के रूप में आस्ट्रेलिया ने 116 के कुल योग पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया और संकट में नजर आने लगी।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नेथन लॉयन (34) ने नेविल का भरपूर साथ दिया और आस्ट्रेलियाई पारी की सबसे बड़ी साझेदारी कर आस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

11वें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मिशेल मार्श ( नाबाद 24) ने तो जैसे टी-20 खेलना शुरू कर दिया और 15 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए टीम को पहली पारी में बढ़त दिला दी। 110 गेंदों आठ चौके की मदद से आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले नेविल का विकेट गिरने के साथ आस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हुई।

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में डग ब्रेसवेल ने सर्वाधिक तीन, जबकि ट्रेंट बोल्ट और मार्क क्रेग ने दो-दो विकेट चटकाए।

मैच के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने मिशेल स्टार्क और हाजलेवुड की धारदार गेंदबाजी के बल पर न्यूजीलैंड की पहली पारी 202 रनों पर समेट दी थी। स्टार्क और हाजलेवुड ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि सीडल और लॉयन को दो-दो विकेट मिले।

न्यूजीलैंड के लिए लाथम (50) ने सर्वोच्च पारी खेली, जबकि विलियमसन (22), रॉस टेलर (21), सैंटनर (31) और वाटलिंग (29) ने अहम योगदान दिए।

तीन मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है।

एजेंसी


 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS