Advertisement

World Cup 2023: मैच 10, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच गुरुवार (12 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
World Cup 2023: मैच 10, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब
World Cup 2023: मैच 10, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 11, 2023 • 07:44 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में जहां भारत के हाथों हार मिली थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया था। वर्तमान में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले थोड़ा मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करें। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 11, 2023 • 07:44 PM

हेड टू हेड: AUS vs SA

Trending

दोनों टीमें अभी तक 108 बार वनडे में आपस में भिड़ी है। इस दौरान साउथ अफ्रीका 54 और ऑस्ट्रेलिया 50 मैच जीतने में सफल रहा है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है और 3 मैच टाई रहे है। दोनों टीमें वर्ल्ड कप में छह बार भिड़ी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने दो जीत हासिल की हैं। एक मैच टाई रहा है। 

टीम न्यूज: AUS vs SA

ऑस्ट्रेलिया (AUS)

ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया था। अगर ऑस्ट्रेलिया को कल का मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। गेंदबाजी की बात की जाए तो जोश हेज़लवुड  स्टार्क अच्छी लय में है दोनों ही गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। अगर उन्हें फॉर्म में चली रही साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो हेज़लवुड और स्टार्क का साथ अन्य गेंदबाजों को भी देना होगा और टीम को विकेट निकालकर देने होंगे। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड। 

साउथ अफ्रीका (SA)

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। वो उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन करें। पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, एडेन एडेन मार्करम और रासी वैन डेर डुसेन ने शतकीय पारी खेली थी। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन बनाने के लिए उत्सुक होंगे। साउथ अफ्रीका के लिए चिंता का कारण कप्तान टेम्बा बावुमा का रन न बनाना है। गेंदबाजी में केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। गेंदबाजी में अभी थोड़े सुधार की जरुरत है। 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। 

AUS vs SA मैच डिटेल्स

स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
दिनांक और समय: 12 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: AUS vs SA

Also Read: Live Score

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम की सतह ऐसी है जिसे गेंदबाज काफी पसंद करते हैं। विशेषकर स्पिनरों को ऐसी सतह से बहुत कुछ हासिल होगा। बल्लेबाज खेल के शुरुआती चरण में धैर्य बनाए रखना चाहेंगे और लगातार अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। इसलिए, इस स्थान पर टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते है। 

Advertisement

Advertisement