World Cup 2023: मैच 10, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब (Image Source: Google)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मैच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में जहां भारत के हाथों हार मिली थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया था। वर्तमान में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले थोड़ा मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि साउथ अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करें।
हेड टू हेड: AUS vs SA
दोनों टीमें अभी तक 108 बार वनडे में आपस में भिड़ी है। इस दौरान साउथ अफ्रीका 54 और ऑस्ट्रेलिया 50 मैच जीतने में सफल रहा है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है और 3 मैच टाई रहे है। दोनों टीमें वर्ल्ड कप में छह बार भिड़ी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने दो जीत हासिल की हैं। एक मैच टाई रहा है।