Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तोड़ा 18 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग की विश्व चैंपियन टीम को पीछे छोड़ रचा इतिहास

मैग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को पहले वनडे में हराकर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस जीत के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में लगातार 22वीं जीत हासिल...

Advertisement
Cricket Image for ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तोड़ा 18 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग की विश्
Cricket Image for ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तोड़ा 18 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग की विश् (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 04, 2021 • 11:08 AM

मैग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूज़ीलैंड को पहले वनडे में हराकर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस जीत के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में लगातार 22वीं जीत हासिल कर ली जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 04, 2021 • 11:08 AM

इससे पहले लगातार 21 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम के नाम दर्ज था लेकिन  अब मैग लैनिंग की अगुवाई में महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम ने िस रिकॉर्ड को ध्व्स्त करते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है।

Trending

आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 के दौरान लगातार 21 वनडे जीतने का कारनामा किया था जो 18 सालों तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। पोंटिंग की टीम की 21 जीत में से 11 लगातार जीत तो  2003 वनडे वर्ल्ड कप  के दौरान ही आई थी।

हालांकि, अब ये  उपलब्धि एक बार फिर ऑस्ट्रलियाई टीम के नाम ही दर्ज हो चुकी है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार पुरूष टीम ने नहीं बल्कि महिला टीम ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में  दर्ज करवाया है। 

Advertisement

Advertisement