वॉर्नर के शतक की बदौलत 3 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया
सिडनी में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड को 3 विकेट से
सिडनी/नई दिल्ली, 16 जनवरी (CRICKETNMORE) । सिडनी में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी। वार्नर ने115 गेंदो पर 127 की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से वोक्स ने 8 ओवरों में 40 रन देकर 4 विकेट लिये। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 39.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने एक बोनस प्वाइंट भी अर्जित किया।
जरूर पढ़ें : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को हरायेगा
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 33 रनों के कुल स्कोर पर फिंच 15 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गये। शेन वाटसन भी कुछ खास नहीं कर सके और 71 रनों के कुल स्कोर पर 16 रन बनाकर जोर्डन का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये स्मिथ ने वार्नर का अच्छा साथ दिया और इन दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ ने 47 गेंदो पर 37 रन बनाये। उन्हें मोइन अली ने 158 रनों के कुल स्कोर पर बोल्ड किया। स्मिथ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान जार्ज बेली ने ज्यादातर स्ट्राइक वार्नर को दी और केवल सहायक की भूमिका निभाते रहे। बेली 25 गेंदो पर केवल 10 रन बनाकर 199 के कुल स्कोर पर वोक्स के दूसरे शिकार बने। बेली के बाद मैक्सवेल भी बिना खाता खोले वोक्स के तीसरे शिकार बने इन दोनों बल्लेबाजों को वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बटलर ने लपका। मैक्सवेल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हैडिन ने आते ही तेजी से बल्लेबाजी शुरु की और स्टुअर्ट ब्राड की तीन गेंदो पर लगातार तीन चौके जड़े। हैडिन के बाद वार्नर ने भी तेजी से रन बनाना शुरु किया। इसी प्रयास में वह 227 रनों के कुल स्कोर पर वोक्स के चौथे शिकार बने। हैडिन भी 8 गेंदो पर 16 रन बनाकर रन 233 रनों के कुल स्कोर पर रन आउट हो गये। इसके बाद फाकनर और स्टार्क ने और कोई क्षति नहीं होने दी और टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से जोर्डन और मोइन अली ने एक-एक व वोक्स ने चार विकेट लिये ।
इसके पहले आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। लेकिन मॉर्गन का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके प्रारंभिक बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिये। नौ ओवर में ही टीम 33 रन बनाकर चार विकेट खो चुकी थी। इसके बाद 16 ओवर तक 69 रन पर इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के आधे बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। हालांकि कप्तान मॉर्गन ने पारी को संभालने की कोशिश की और विपरीत परिस्थितियों में मजबूत दीवार की तरह खड़े होकर 136 गेंदों में 121 रनों की शानदार पारी खेली। बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम 50 ओवर तक नहीं टिक पायी और 47.5 ओवर में 234 रन बनाकर आउट हो गयी।
मॉर्गन ने इस पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने पहले विकेटकीपर जोस बटलर (28) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन और फिर क्रिस जॉर्डन (17) के साथ आठवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर विकेटों के पतझड़ को रोक दिया। कप्तान के 48वें ओवर में आउट होने के साथ ही टीम 234 रनों पर सिमट गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप