Advertisement
Advertisement
Advertisement

गाबा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 208 रन से हराकर हासिल की 1-0 की बढ़त

9 नवंबर, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE) : गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 208 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना

Advertisement
गाबा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 208 रन से हराकर हासिल की 1-0 की बढ़त
गाबा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 208 रन से हराकर हासिल की 1-0 की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 09, 2015 • 08:53 AM

9 नवंबर, ब्रिस्बेन (CRICKETNMORE) : गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 208 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में दो शानदार शतक जड़ने के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 09, 2015 • 08:53 AM

पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बेहतरीन शतकों और जो बर्न्स औऱ एडम वोग्स की बेहतरीन पारियों की बदौलत पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने थोड़ी टक्कर दी लेकिन पूरी टीम 317 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ा।

Trending

पहली पारी में 239 रन की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं करवाया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी मेजबान टीम की शुरूआत शानदार रही और जो बर्न्स औऱ डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट केल लिए 237 रन जोड़े। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 263 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 503 रन हो गई।

अपनी दूसरी पारी में 504 रन के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम बारिश से बाधित चौथे दिन में 3 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई। आखिरी दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 362 रन दी दरकार थी। लेकिन कंगारू गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड को कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी कुल 295 रन पर सिमट गई। आखिरी दिन केवल कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ही कुछ कमाल दिखा सके और उन्होंने 80 रनों की मनोरंजक पारी खेली।

Advertisement

TAGS
Advertisement