Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने द हंड्रेड से नाम वापस लिया, साथी खिलाड़ी ने जताई निराशा

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गई हैं। पेरी को बर्मिघम फोएनिक्स की ओर से खेलना था। उनकी हटने की वजह निजी कारण बताई गई है। पेरी से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी इस टूर्नामेंट

IANS News
By IANS News July 10, 2021 • 19:17 PM
Cricket Image for ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने द हंड्रेड से नाम वापस लिया, साथी खिलाड़ी ने जता
Cricket Image for ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने द हंड्रेड से नाम वापस लिया, साथी खिलाड़ी ने जता (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी द हंड्रेड टूर्नामेंट से हट गई हैं। पेरी को बर्मिघम फोएनिक्स की ओर से खेलना था। उनकी हटने की वजह निजी कारण बताई गई है।

पेरी से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी इस टूर्नामेंट से हट गईं थी जिसके बाद बर्मिघम ने भारत की शैफाली वर्मा को उनके बदले टीम में लिया था। पेरी की साथी खिलाड़ी एरिन बर्नस का खेलना तय माना जा रहा है लेकिन पेरी की जगह कौन लेगा इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है।

Trending


महिला टूर्नामेंट की प्रमुख बेथ बारेट वाइल्ड ने कहा, "हम निराश हैं कि पेरी ने निजी कारणों के चलते द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया है। लेकिन हम उनके फैसले को समझते हैं और उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।"

पेरी की साथी खिलाड़ी एश्ले गार्डनर (बर्मिघम), मेग लेनिंग, बेथ मूनी और जॉर्जिया वारेहम (वेल्श फायर), सोफी मोलिनेउक्स, एलिसे विलानी और एनाबेल सदरलैंड (ट्रेंट रोकेट्स), एलिसा हीले और निकोला कैरी (नॉर्दन सुपरचाजर्स) तथा राचेएल हेन्स (ओवल इंविंसिबल्स) और वेल्श फायर के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट पहले से ही इस टूर्नामेंट से हट गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाड़ियों के 100 गेंद के इस टूर्नामेंट से हटने का कारण यात्रा प्रतिबंध और क्वारंटीन नियम हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement