रोहित शर्मा का 264 रनों का रिकॉर्ड टूटने से बचा, इस बल्लेबाज ने खेली 148 गेंदों में 257 रन की धमाकेदार पारी
28 सितंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट ने शुक्रवार (28 सितंबर) को सिडनी में खेले गए जेएलटी वनडे कप के मुकाबले में लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड क्वींसलैंड के खिलाफ
28 सितंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डी आर्सी शॉर्ट ने शुक्रवार (28 सितंबर) को सिडनी में खेले गए जेएलटी वनडे कप के मुकाबले में लिस्ट-ए क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
क्वींसलैंड के खिलाफ खेलते हुए शॉर्ट ने 148 गेंदों में 15 चौकों औऱ 23 छक्कों की मदद से 257 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 387 रन बनाए।
Trending
लिस्ट ए क्रिकेट में उनसे बड़ा स्कोर सिर्फ भारत के रोहित शर्मा (264 रन) और इंग्लैंड के एलिस्ट ब्राउन (268 रन) ने बनाया है।
इसके अलावा वह लिस्ट ए में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने बेन डंक के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 229 रन बनाए थे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
शॉर्ट ने अपनी इस पारी में 23 छक्के जड़े, जो कि लिस्ट ए क्रिकेट का नया रिकॉर्ड है।
इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 23 रन पर गंवा दिए थे। शॉर्ट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन एक छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। उन्होंने अपना शतक 83 गेंदों में पूरा किया, इसके बाद उन्होंने दोहरा शतक सिर्फ 128 गेंदों में ही पूरा कर लिया। शॉर्ट ने लगातार तीन छक्के मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
RECORD ALERT
— ICC (@ICC) September 28, 2018
D'Arcy Short hits 257 from just 148 balls – third highest List A score, in Australia's domestic one-day tournament.
Details https://t.co/pHZIGefNgC pic.twitter.com/ho6XIGyeHe