WATCH: ऑस्ट्रेलियन फैन ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक ऑस्ट्रेलियाई फैन भारत माता की जय के नारे लगा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैच में ये दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की इतने ही मुकाबलों में ये दूसरी हार है। 368 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के समर्थक भारी मात्रा में मैच देखने पहुंचे थे लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ऐसा भी था जो ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत माता की जय के नारे भी लगाने लगा। इस फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई फैन के साथ भारतीय फैंस ने भी नारे लगाने शुरू कर दिए।
Trending
Australia fans saying "Bharat Mata Ki Jai" at Chinnaswamy Stadium.pic.twitter.com/udVosrzhbv
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2023
इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना पांचवां शतक जड़ते हुए 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन की पारी खेली। वहीं, मिचेल मार्श ने 108 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के लगाए। वॉर्नर औऱ मार्श ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33.5 ओवर में 259 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही और इमाम उल हक औऱ अब्दुल्ला शफीक की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 21.1 ओवर में 134 रन की साझेदारी की। इमाम ने 71 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत 70 रन बनाए, वहीं अब्दुल्ला ने 61 गेदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान के लिए कोई लंबी साझेदारी नहीं हुई। मोहम्मद रिजवान ने 40 गेंद में 46 रन, वहीं सऊद शकील ने 31 गेंद में 30 का योगदान दिया।