Advertisement
Advertisement
Advertisement

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हाजलेवुड पर लगा जुर्माना

क्राइस्टचर्च, 23 फरवरी| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगया है। जोस पर यह जुर्माना न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अंपायर

Advertisement
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हाजलेवुड पर लगा जुर्माना
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हाजलेवुड पर लगा जुर्माना ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 23, 2016 • 10:25 PM

क्राइस्टचर्च, 23 फरवरी| आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगया है। जोस पर यह जुर्माना न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को अंपायर रानमोर मार्टिनेज से बहस करने के बाद लगाया गया है। हाजलेवुड को अपराध का दोषी पाए जाने के बाद जुर्माना लगाया गया है।

हाजलेवुड पर यह जुर्माना मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर नाखुशी जाहिर करने पर लगाया है। मैच में केन विलियमसन के खिलाफ उनकी पगबाधा की अपील को डीसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) द्वारा नॉट आउट करार देने के बाद उन्हें फैसले पर असंतोष जाहिर करते देखा गया था।

हाजलेवुड और उनकी टीम ने विलियमसन के खिलाफ पगबाधा की अपील की थी जिसे मैदान पर मौजूद अंपायर ने नकार दिया था। इसके बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने रैफलर लिया था, जिसमें तीसरे अंपायर रिचार्ड इंलिंगवर्थ ने भी विलियमसन को आउट नहीं दिया था।

हाजलेवुड ने फैसले के बाद जो कुछ कहा वह दूसरे छोर पर स्टम्प में मौजूद माइक में कैद हो गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 23, 2016 • 10:25 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement