Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उनके पास स्पष्ट योजनाएं थी : स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने से रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

Advertisement
Steven Smith
Steven Smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 09:16 PM

होबार्ट/नई दिल्ली, 23 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने से रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। स्मिथ ने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने अंतिम 20 ओवर में जिस तरह की गेंदबाजी करके उन्हें 300 रन तक सीमित रखा उसका श्रेय उन्हें जाता है। अंत में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उनके पास स्पष्ट योजनाएं थी। उम्मीद करता हूं कि वे विश्व कप में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे।’’ इंग्लैंड ने आज यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 303 रन बनाए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 09:16 PM

ये भी पढ़ें ⇒ सौराष्ट्र ने हरियाण को दी मात

Trending


मैच में नाबाद 102 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच बने स्मिथ ने कहा, ‘‘संभवत: अंत में 300 रन का लक्ष्य हमारे लिए सही रहा।’’ स्मिथ के तीसरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते 304 रन के कड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज अंत में हैडिन ने मेरे ऊपर से दबाव हटा दिया। असाधारण, हमें सामान्य दिनों की तुलना में तेजी लाने में देरी की लेकिन स्टार्क ने अंत में पहली गेंद को रन के लिए खेलकर जीत दिला दी।’’

स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम फाइनल को लेकर बेताब है लेकिन इससे पहले वे भारत के खिलाफ सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर अंतिम लीग मैच खेलने को लेकर उत्सुक हैं। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच उनसे छीन लिया।

मॉर्गन ने 141 रन की पारी के लिए इयान बेल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर बुरा दिन नहीं था। हमने टुकड़ों में अच्छी क्रिकेट खेली। इयान बेल ने शानदार पारी खेली लेकिन अंतिम 10 ओवरों ने हमें कुछ निराश किया।’’

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement