Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में अच्छा खेल नहीं दिखाया : डैरेन लेहमैन

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मिली 221 रनों की हार से निराश ऑस्ट्रेलियाई

Advertisement
Darren Lehmann
Darren Lehmann ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:28 PM

दुबई/नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मिली 221 रनों की हार से निराश ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमैन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने मैच में अच्छा खेल नहीं दिखाया। लेहमैन ने कहा कि दुबई स्टेडियम के विकेट में बहुत तेज टर्न नहीं था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:28 PM

उन्होंने कहा, ‘‘हम परिस्थितियों से अच्छी तरह तालमेल नहीं बिठा पाये और हमने अच्छा खेल भी नहीं दिखाया। यह क्रिकेट के लिये बहुत अच्छा विकेट था।’’ ऑस्ट्रेलिया की यह एशियाई महाद्वीप में लगातार पांचवीं हार है। पिछले साल भारत ने उसे 4-0 से करारी शिकस्त दी थी।

Trending

लेहमैन ने कहा कि दुबई की पिच वैसी नहीं थी जैसी उनकी टीम को भारत में मिली थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इन परिस्थितियों में खेलने को लेकर बात कर रहे हों तो हम दूसरे पहलू से मात खा गये यानि गेंद का कम स्पिन लेना। आप सोचते हो कि यह ज्यादा स्पिन लेगी। हमें सीधी गेंदों ने परेशान किया। मुझे लगता है कि मैच के दौरान पांच या छह विकेट इस तरह की गेंदों पर गिरे।’’

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बायें हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर और लेग स्पिनर यासिर शाह के शानदार प्रदर्शन से दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement