भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर ह्यूज के प्रति सम्मान व्यक्त करे टीम- डैरेन लेहमन
ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने उम्मीद जतायी है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर दिवंगत बल्लेबाज
एडिलेड/नई दिल्ली, 04 दिसम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने उम्मीद जतायी है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर दिवंगत बल्लेबाज फिलीप ह्यूज के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे।
लेहमन ने एक स्थानीय समाचार पत्र में अपने कालम में लिखा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ियों को पहला टेस्ट उसी तरह से खेलने के लिये आंतरिक शक्ति मिलेगी जैसे कि फिलीप चाहता था। उम्मीद है कि वे उसके प्रति इस तरह सम्मान व्यक्त करेंगे।’’
Trending
उन्होंने कहा, ‘‘ हम उसके मूल्यों को अपने दिल में सहेजना चाहते हैं यानी उसी तरह से क्रिकेट खेलना जैसे कि वह खेलता था। यह कठिन होगा लेकिन यदि किसी को तकलीफ होती है तो माइकल और मैं समझ सकते हैं। किसी पर कोई दबाव नहीं है।’’
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भी कहा है कि ह्यूज की यादों का सम्मान करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका टेस्ट खेलना है। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके लिये यह मुश्किल होगा लेकिन जब तक वे खेलेंगे नहीं, आगे नहीं बढ सकेंगे।’’
गौरतलब है कि ह्यूज की मौत से बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारी सदमे में हैं और उससे निकल नहीं पा रही। पूरी टीम ने कल मैक्सविले में उसके अंतिम संस्कार में भाग लिया और कप्तान माइकल क्लार्क तो श्रृद्धांजलि संदेश पढते हुए रो पड़े। गमगीन टीम आज नौ दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिये एडीलेड पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द