Advertisement

ASHES 2019: मार्नस लाबुशाने ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बने

25 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लाबुशाने ने 187 गेंदों में 8 चौकों की मदद से...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 25, 2019 • 11:25 AM
Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne (Twitter)
Advertisement

25 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लाबुशाने ने 187 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 80 रन की शानदार पारी खेली। वह दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया की टीम के टॉप स्कोरर रहे। 

लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया के चौथे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विरोधी टीम की एक पारी के कुल स्कोर से ज्यादा रन बनाए हैं। इस मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 67 रनों पर सिमट गई थी। वहीं लाबुशाने ने पहली पारी में 71 रन बनाए थे।

Trending


उनसे पहले अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाज ही टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा कर पाए थे। 

उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन ने 1948 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में, गॉर्डन ग्रीनिज ने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में, मैथ्यू हेडन ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में और जस्टिन लेंगर ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में ये कारनामा किया था। 


Cricket Scorecard

Advertisement