इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले ट्रेड विंडो के जरिए खिलाड़ियों के अदला-बदली का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच अब राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार RR और LSG के बीच एक बड़ा ट्रेड हुआ है और उन्होंने देवदत्त पडिक्कल और आवेश खान को आपस में बदल लिया है।
यानी अब आईपीएल के अगले सीजन में देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं, बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं आवेश खान सुपर जायंट्स के लिए नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी करेंगे। आपको बता दें कि आवेश खान मौजूदा समय में इंडियन टीम का हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी खेलने वाले हैं।
आपको ये भी बता दें कि आवेश खान को पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूरे 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह इस सीजन कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 9 मैच खेले जिसमें वह सिर्फ 8 विकेट ही चटका सके। यही वजह है लखनऊ ने अब तक उन्हें ट्रेड करने का फैसला किया है। वहीं बात करें अगर देवदत्त पडिक्कल की तो उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन भी खास नहीं रहा।