India Probable Playing XI: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है।
जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की होगी वापसी: भारतीय टीम ने अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया। हालांकि अब सुपर-4 में जब टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी, तब जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती दोनों ही संभवत: भारत की प्लेइंग इलेवन में नज़र आएंगे। जान लें कि इन दोनों दिग्गजों की वापसी के साथ ही अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
अक्षर पटेल हो सकते हैं बाहर: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें सिर पर चोट आई थी जिस वज़ह से वो काफी दर्द में दिखे थे। अगर ये चोट गंभीर होती है तो अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला सुपर-4 का मुकाबला मिस कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जिन्होंने देश के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने का कारनामा किया है।