दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान अक्षर पटेल ने एमएस धोनी के साथ अपनी खास बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी धोनी ने उन्हें करियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अक्षर ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए बताया कि धोनी ने एक बार उन्हें ज्योतिषी की तरह सलाह दी थी कि उनकी किस्मत बदलने के लिए कुछ 'विधि' करवा लें।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अक्षर पटेल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक मजेदार वाकया याद किया। वीडियो में अक्षर से एक पुरानी तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें वे और धोनी एक आईपीएल मैच के दौरान किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। इस पर अक्षर ने कहा, "इस फोटो में माही भाई मुझे बता रहे थे कि मेरे ग्रह इधर-उधर घूम रहे हैं। या तो मैं अच्छी गेंद पर आउट हो जाता था या कुछ और अजीब होता था। उन्होंने कहा था कि एक काम कर, कोई विधि करवा ले।"
अक्षर पटेल ने आगे बताया कि धोनी के साथ उनका रिश्ता बेहद खास है। उन्होंने कहा, "मैं माही भाई के काफी करीब हूं। जब वह टीम इंडिया के कप्तान थे, तब भी मैं अपनी बातें उनके साथ साझा करता था। लेकिन असली बदलाव तब आया जब वह 2021 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर बने। तब मैंने उनसे अपने माइंडसेट को लेकर चर्चा की थी। उसके बाद ही मेरे खेल में जो बदलाव दिख रहे हैं, उसका श्रेय माही भाई को भी जाता है।"