The Kapil Sharma Show: टीवी सीरियल द कपिल शर्मा शो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो के हर एक एपिसोड को फैंस काफी एन्जॉय करते हैं। इस बार कपिल के शो पर क्रिकेट जगत के उभरते सितारे राहुल तेवतिया, अक्षर पटेल, नीतीश राणा और रवि बिश्नौई ने शिरकत की थी। शो के दौरान सभी खिलाड़ियों को जमकर मस्ती करते हुए देखा गया था।
राजस्थान रॉयल्स के जबरदस्त ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने शो के दौरान ऐसी बात बोली जिससे अर्चना पूरन सिंह समेत सभी लोगों की हंसी निकल जाती है। तेवतिया ने रैंप वॉक के दौरान अर्चना से कहा, 'सिद्धू जी कह रहे थे जल्दी आऊंगा। यह मैसेज सिद्धू जी ने भिजवाया है आपके लिए।'
वहीं शो के दौरान कपिल बताते हैं कि नीतीश राणा हमारे कृष्णा अभिषेक के जीजा भी हैं। कपिल नीतीश से सवाल पूछते हुए कहते हैं कि दोस्त आपको नॉटी राना क्यों बुलाते हैं। कपिल के सवाल पर राणा काफी मजेदार जवाब देते हुए नजर आते हैं।