Advertisement
Advertisement

अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पसंदीदा विकेट का खुलासा किया, जानिए कौन है वो

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पिछले महीने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पसंदीदा विकेट के बारे में खुलासा किया है।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 19, 2024 • 19:32 PM
अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पसंदीदा विकेट का खुलासा किया, जानिए कौन है वो
अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पसंदीदा विकेट का खुलासा किया, जानिए कौन है वो (Image Source: Google)

ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। अब इस स्पिन ऑलराउंडर ने पिछले महीने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पसंदीदा विकेट के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने जोस बटलर का नाम लिया है। 

पटेल ने कहा कि, "यह बहुत कठिन सवाल है। मेरा व्यक्तिगत पसंदीदा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जोस बटलर को आउट करना पहला विकेट था। दूसरा था जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करना और तीसरा था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस को आउट करना। 2022 वर्ल्ड कप में जो हुआ उसके कारण बटलर का विकेट मेरे लिए महत्वपूर्ण है।"

Trending


ऑलराउंडर ने कहा कि, "जब उन्होंने बिना विकेट खोए हमारे स्कोर का पीछा किया तो मैं वहां था। वह मेमोरी मेरे दिमाग में थी, और मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कमिटेड था, चाहे कुछ भी हो। मैंने पावरप्ले में अपना पहला ओवर डाला, बटलर को आउट किया और फिर मैंने पावरप्ले के अपने दूसरे ओवर में आर्म बॉल से बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। वह मेरी डिलीवरी को पढ़ने में असफल रहा और मिस कर गया।"

बाएं हाथ के स्पिनर ने संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले 8 मैचों में 7.86 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए अक्षर ने 5 पारियों में 139.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 92 रन बनाये। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रन रहा जो फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 76(59) रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाने में सफल हो सका। इस वर्ल्ड कप को जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। 

Advertisement

Advertisement