2,6,6,4,4,6: Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, Arshad Khan के 1 ओवर में 28 रन ठोककर खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
CSK के 17 साल के बैटर आयुष म्हात्रे ने GT के बॉलर अरशद खान को 1 ओवर में 28 रन ठोके जिसके साथ ही अब वो एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Ayush Mhatre Record: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के यंग स्टार बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने रविवार, 25 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 17 बॉल पर 34 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया। गौरतलब है कि इसी बीच 17 साल के आयुष ने GT के तेज गेंदबाज़ अरशद खान (Arshad Khan) को 1 ओवर में 28 रन ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। गुजरात टाइटंस के लिए ये ओवर अरशद खान करने आए थे जो कि GT के लिए अपने कोटे का पहला ही ओवर कर रहे थे। यहां आयुष ने उन्हें टारगेट किया और ओवर में 3 छक्के, 2 चौके और एक गेंद पर 2 रन चुराते हुए पूरे 28 रन ठोक डाले।
बता दें कि इसी के साथ अब आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक ओवर सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में एल्बी मोर्कल के साथ चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर रविंद्र जडेजा का नाम दर्ज है जिन्होंने CSK के लिए एक ओवर में 36 रन ठोकने का कारनामा किया है।
#CaptainCool would be proud of that onslaught! #AyushMhatre smashes 28 runs off the 2nd over of the game.
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 25, 2025
Watch the LIVE action https://t.co/vroVQLpMts#Race2Top2 #GTvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/jvoaHXixXD
CSK के लिए एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
रविंद्र जडेजा - 36 रन
सुरेश रैना - 32 रन
डेवाल्ड ब्रेविस - 30 रन
एल्बी मोर्कल - 28 रन
आयुष म्हात्रे - 28 रन
ये भी जान लीजिए कि 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे जिसके बाद वो आईपीएल के मिड सीजन ऋतुराज गायकवाड़ की रिप्लेसमेंट बनकर चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड का हिस्सा बने। इसके बाद आयुष को IPL 2025 में 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 188.97 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए।
ऐसी है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
Also Read: LIVE Cricket Score
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स: मथीशा पथिराना, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन