IPL 2025: 17 साल का बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल, रुतुराज गायकवाड़ की जगह मिला मौका (Image Source: Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार (14 अप्रैल) को आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चोटिल होकर बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह सीजन बाकी बचे मुकाबलों के लिए मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को टीम में शामिल किया है।
चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते पिछले हफ्ते ही आईपीएल 2025 से बाहर हुए। बता दें कि म्हात्रे इस सीजन के ट्रायल में भी चेन्नई की टीम का हिस्सा थे।
17 साल के म्हात्रे ने नौ फर्स्ट क्लास मैच और सात लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 962 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले म्हात्रे को चेन्नई ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है। बता दें कि उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।