Baba Aparajith: अब ये किसी से छिपा नहीं कि भारत के घरेलू सर्किट में कई ऐसे बेहतरीन क्रिकेटर खेल रहे हैं जिनके क्रिकेट में कोई कमी नहीं पर इंडिया कॉल का इंतजार ही रह गया। अगर हाल के सालों के ऐसे ख़ास नाम देखें तो एक नाम बाबा अपराजित का भी है। उनके नाम के साथ जुड़ी एक और ख़ास बात ये है कि उनका ये दुर्भाग्य, आईपीएल में भी उनके साथ चला और ऐसे में कई तो उन्हें आईपीएल का 'सबसे अनलकी' क्रिकेटर भी कहते हैं। ऐसा क्या है उनकी आईपीएल स्टोरी में?
सबसे पहले उनका संक्षेप में परिचय : बल्लेबाज-ऑलराउंडर जो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु और केरल के लिए खेले और रिकॉर्ड से इशारा मिल जाएगा कि टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे। 96 फर्स्ट क्लास मैच में 4697 रन जिसमें 11 स्कोर 100 के और 66 विकेट लिए, 107 लिस्ट ए मैच में 3869 रन जिसमें 7 स्कोर 100 के और 71 विकेट लिए तथा 63 टी20 में 1147 रन और 17 विकेट लिए।
2011 में, 17 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू और 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेली भारत की उस अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में थे जिसने टाइटल जीता। ख़ास तौर पर पाकिस्तान के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल और न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में 171 रन, 5 विकेट और मैन ऑफ द मैच अवार्ड ने गजब की चर्चा दिला दी। तब तो कहते थे कि एकदम इंटरनेशनल खेलने का मौका मिल सकता है। बहरहाल घरेलू क्रिकेट में नाम चर्चा में रहा : अपना पहला 200 दलीप ट्रॉफी 2013-14 में साउथ जोन के लिए वेस्ट जोन के विरुद्ध, उसी सीजन में सर्विसेज के विरुद्ध रणजी में 200 और इंडिया ए के लिए खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट 2015 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध लिए।