11 पारियों में 903 रन ठोककर बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हाशिम अमला को भी पछाड़ने का मौका
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सोमवार (9 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सोमवार (9 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने 88 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। वह ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे।
आजम लगातार 11 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि उन्होंने 11 पारियों में 903 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक, छह अर्धशतक शामिल हैं औऱ सिर्फ एक बार ही वह दहाईं का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। आजम ने 11 पारियों में क्रमश: 158, 57, 114, 105*, 103, 77, 1, 74, 57, 91,66 रन बनाए हैं।
Trending
इस मामल में आजम ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने लगातार 11 वनडे पारियों में 895 रन बनाए थे। इस लिस्ट में विराट कोहली (1046 रन) पहले और डेविड वॉर्नर (962 रन) दूसरे नंबर पर हैं।
Babar's Last 11 ODI Innings
— (@Shebas_10dulkar) January 9, 2023
158, 57, 114, 105*, 103, 77, 1, 74, 57, 91
66 (Today)
Most runs in 11 Consecutive ODI Inngs
1046 - Virat Kohli
962 - David Warner
903 - Babar Azam*
895 - Sachin Tendulkar#PakvsNZ
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
इस मुकाबले को मिलाकर आजम के 91 पारियों में 4730 रन हो गए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 91 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अगर वह अगली 9 पारियों में 270 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 101 पारियों में यह कारनामा किया था।
Babar Azam has 4730 runs in 91 innings - the most by any cricketer after 91 inns. Next is Hashim Amla with 4570. Babar needs 270 runs in 9 inns to break Amla's record of fastest to 5,000 ODI runs. If he does that in fewer than 9, he'll become 1st to reach 5K ODI runs in -100 inns
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) January 9, 2023