Advertisement
Advertisement
Advertisement

11 पारियों में 903 रन ठोककर बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हाशिम अमला को भी पछाड़ने का मौका

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सोमवार (9 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड

Advertisement
11 पारियों में 903 रन ठोककर बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हाशिम अमला को भी पछाड़ने का
11 पारियों में 903 रन ठोककर बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हाशिम अमला को भी पछाड़ने का (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2023 • 10:30 PM

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सोमवार (9 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने 88 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। वह ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2023 • 10:30 PM

आजम लगातार 11 वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि उन्होंने 11 पारियों में 903 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक, छह अर्धशतक शामिल हैं औऱ सिर्फ एक बार ही वह दहाईं का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। आजम ने 11 पारियों में क्रमश: 158, 57, 114, 105*, 103, 77, 1, 74, 57, 91,66 रन बनाए हैं। 

Trending

इस मामल में आजम ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर ने लगातार 11 वनडे पारियों में 895 रन बनाए थे। इस लिस्ट में विराट कोहली (1046 रन) पहले और डेविड वॉर्नर (962 रन) दूसरे नंबर पर हैं।  

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

इस मुकाबले को मिलाकर आजम के 91 पारियों में 4730 रन हो गए हैं। वह वनडे क्रिकेट में 91 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अगर वह अगली 9 पारियों में 270 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 101 पारियों में यह कारनामा किया था। 

Advertisement

TAGS
Advertisement