श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ उनका शतक का सूखा 83 पारियों तक पहुंच गया, जिससे उन्होंने विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि बाबर की नाकामी के बावजूद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलमान आगा के शतक की मदद से 299 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।
मंगलवार(11 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे की शुरुआत पाक बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल आसान नहीं रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी अनुवभी स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म पर थी, लेकिन उनका बल्ला फिर नहीं चला। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर ने कुछ आकर्षक शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 24वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की गुगली ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
बाबर ने 51 गेंदों में केवल 29 रन ही बनाए और इसी के साथ उनका इंतजार और लंबा हो गया। वह अब लगातार 83 अंतरराष्ट्रीय पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं। यह वही आंकड़ा है जिस पर कभी विराट कोहली भी अटके थे, जब वह 2019 से 2022 तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या हैं, जिन्होंने 88 पारियों तक शतक नहीं बनाया था।