आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तानी टीम कई वजहों के चलते सुर्खियों में है लेकिन अब उनकी टीम के साथ-साथ कप्तान बाबर आजम भी लाइमलाइट में आ गए हैं और इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है। इस समय बाबर आजम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो ट्रैफिक पुलिस के साथ नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तानी फैंस की मानें तो, पाकिस्तानी ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीड के चलते बाबर आजम का चालान काट दिया। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर अपनी लग्जरी ऑडी कार से घूमने निकले थे लेकिन तेज रफ्तार में कार चलाने के चलते पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया और सड़क किनारे खड़ा करके उनका ओवरस्पीड का चालान कर दिया गया।
वायरल फोटो में उन्हें चप्पल, टी-शर्ट और शॉर्ट्स के साथ चश्मा लगाए हुए देखा जा सकता है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये पहली बार है तो आप गलत हैं, इससे पहले 19 मई 2023 को भी नंबर प्लेट के चलते बाबर आजम का चालान किया गया था। फिलहाल बाबर के इस रवैय्ये के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है जबकि कुछ फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं।
Babar Azam and Challan - Love story continues #BabarAzam #BabarAzam pic.twitter.com/nc7aCbnc82
— Waqar Younas (@waqar_younas158) September 25, 2023