Advertisement

SA vs PAK: बाबर आजम ने तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे तेज 13 वनडे शतक मारने वाले खिलाड़ी बने

पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 104 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। बाबर

Advertisement
Cricket Image for SA vs PAK: बाबर आजम ने तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे तेज 13 वनडे शतक मा
Cricket Image for SA vs PAK: बाबर आजम ने तोड़ा हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे तेज 13 वनडे शतक मा (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 02, 2021 • 08:44 PM

पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाबर ने 104 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 02, 2021 • 08:44 PM

बाबर के वनडे करियर का यह 13वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे तेज 13 शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर ने सिर्फ 76 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। 

Trending

इस मामले में बाबर ने साउथ अफ्रीका के ही महान बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 83वीं पारी में अपना 13वां वनडे शतक जड़ा था। विराट कोहली और क्विंटन डी कॉक ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 86 पारियां खेली थी। 

बता दें कि यह लगातार 26वीं बार है, जब बाबर ने वनडे में दहाई के आंकड़े तक पहुंचे हैं। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (29 बार) और श्रीलंका के कुमार संगाकारा (27 बार) के बाद यह कारनामा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं। 

बाबर ने इमाम हक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की। यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए पाकिस्तानी जोड़ी द्वारा की लग दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
 

Advertisement

Advertisement