पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार (24 अगस्त) को अफगानिस्तान के खिलाफ हबनटोटा में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। बाबर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली। बता दें कि बाबर के वनडे करियर की यह 100वीं पारी थी।
बाबर वनडे में 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर ने 102 मैच की 100 पारियों में 58.43 की औसत से 5142 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 18 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर पहले खिलाड़ी बने हैं जिसने 100 पारियों के बाद 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहली 100 पारियों में 4946 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स 4607 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल के मामले में बाबर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने चौथी बार 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के इयान मॉर्गन (8 बार) औऱ भारत के एमएस धोनी (7 बार) इस लिस्ट में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
Babar Azam on top in the list of elites. Only player to score 5000 ODI runs in first 100 inns. In his own league of ODI batters. #Afgvspak pic.twitter.com/QgXqYhRPoB
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) August 24, 2023