Advertisement
Advertisement

Babar aazam

अपनी मनमानी करना हारिस रउफ को पड़ा महंगा, PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट किया समाप्त
Image Source: Google

अपनी मनमानी करना हारिस रउफ को पड़ा महंगा, PCB ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट किया समाप्त

By Nitesh Pratap February 15, 2024 • 18:59 PM View: 487

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 दिसंबर, 2023 से समाप्त कर दिया है। पीसीबी ने यह फैसला रऊफ के ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने से हटने के बाद लिया। इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। इसके अलावा पीसीबी ने रऊफ को 30 जून 2024 तक विदेशी टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देने से भी इनकार कर दिया।

पीसीबी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि बोर्ड ने 30 जनवरी 2024 को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को अपना पक्ष रखने का मौका दिया और उनकी प्रतिक्रिया असंतोषजनक पाई गई। एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में उनका व्यवहार भी इस पॉइंट पर असंतोषजनक पाया गया और टेस्ट फॉर्मेट में नेशनल टीम को रिप्रेजेंट करने से इनकार करना उनकी प्रमुख गलती के रूप में देखा गया।

Related Cricket News on Babar aazam