पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में उनकी और बाबर आजम (Babar Azam) की सलामी जोड़ी को अलग करने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर बातचीत की। उन्होंने विभिन्न बल्लेबाजी कॉम्बिनेशंस के साथ प्रयोग करने पर मैनेजमेंट के फोकस पर जोर दिया। पाकिस्तान टीम ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आजम और रिजवान की ओपनिंग जोड़ी को तोड़ दिया। टीम मैनेजमेंट ने रिजवान के साथ सैम अयूब को साझेदार बनाया, लेकिन यह प्रयास उनका फेल हो गया।
रिजवान ने कहा कि, "यह सच्चाई नहीं है और हमारे मैनेजमेंट ने जो कहा, उसे शायद लोगों ने दूसरे तरीके से समझ लिया है। हमारे मैनेजमेंट और कप्तान ने कहा कि हम वर्ल्ड कप के लिए अलग-अलग चीजें आजमा रहे हैं और इसके लिए हम देखना चाहते हैं कि हमारी सर्वश्रेष्ठ इलेवन क्या हो सकती है। जैसे कि हम टॉप पर बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन बना सकते हैं और सैम अयूब बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। फखर जमां भी हैं।"
विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, "इसलिए वर्ल्ड कप के लिए हम बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन का प्रयोग कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि यह एक गलत फैसला है और अगर मेरी किस्मत में ऐसा (ओपन) करना लिखा है तो मैं भविष्य में ऐसा करूंगा और मैं प्रबंधन की मैनेजमेंट की प्रक्रिया से नाराज नहीं हूं और न ही बाबर आजम से। देखिए, उन्होंने कहा, हम वेस्टइंडीज जा रहे हैं और वहां स्पिन होगी और हर देश बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन की कोशिश कर रहा है और इसलिए हमारा मैनेजमेंट भी इस पर विचार कर रहा है।"