आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट कर दिया। शादाब खान ने एक शानदार कैच पकड़ा। वहीं गिल का ये वर्ल्ड कप में पहला मैच था। गिल डेंगू होने के कारण टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का तीसरा ओवर करने आये शाहीन अफरीदी ने 5वीं गेंद शार्ट एंड वाइड डाली। गिल ने इस गेंद पर अच्छा कट मारा लेकिन प्लेसमेंट सही नहीं था। वहीं बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े शादाब खान ने एक शानदार कैच पकड़ा और गिल की पारी का अंत किया। गिल ने 11 गेंद में 4 चौको की मदद से 16 रन का योगदान दिया। गिल आज बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके।
Gill Caught By Shadab
— Rrajesh Baghel (@imbaghelrajesh) October 14, 2023
Ind 22/1
Video Credits:- Disney Hotstar#INDvPAK #PAKvIND #IndiaVsPakistan #Gill pic.twitter.com/9jXaoAAXQq
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवरों में 191 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 7 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मोहममद रिजवान ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 82 (103) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।